इटारसी। इटारसी-पांजरा रोड पर ग्राम धोंखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में करीब 8 लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। दो को ज्यादा चोट होने से नर्मदापुरम रेफर किया है।
घटना की सूचना मिलने पर इटारसी से पुलिस बल और एम्बुलेंस 108 रवाना हो गयी। घायलों को ग्रामीणों की मदद से कार से निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से इटारसी अस्पताल भेजा। दो की हालत खराब होने से उनको यहां से नर्मदापुरम रेफर कर दिया। बताया जाता है कि ग्राम चांदोन का एक परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था कि ग्राम धौंखेड़ा के पास मोड़ पर कार पलटकर एक गड्ढे में गिर गयी। ग्रामीणों ने डायल-100 को खबर की। डायल-100 की टीम ने तत्काल मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इसी बीच पहुंची एम्बुलेंस 108 की मदद से सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल इटारसी लेकर आये।