इटारसी। वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ मुख्य शाखा की द्वारसभा बिजली ऑफिस 12, बंगला इटारसी में हुई। मान्यता के चुनाव को देखते हुए संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के आह्वान पर राजेश पांडे, रेलवे कर्मचारियों को जोड़ रहे हैं। इटारसी के भागीरथ मीणा, संजय कैचे, कुंदन, अगलावे, महाकाल कश्यप, नितिन ओंकार के नेतृत्व में आज बिजली ऑफिस 12 बंगला में आम सभा हुई। संचालन मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर ने किया।
मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिन योगेश चौरे, अर्जुन ऊंटवार, संतोष चतुर्वेदी, संतोष दुबे, गुलाब सरोदे, रविंद्र चौधरी, महेंद्र कुशवाहा ,पीडब्ल्यूआई भैरवा, दिनेश मौर्य उपस्थिति थे। सभा में बिजली ऑफिस के समस्त रेलवे कर्मचारियों को युवा साथियों को यह बताया कि एनपीएस और यूपीएस केवल लाल झंडे की देन है। अशोक शर्मा महामंत्री वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ प्रथम दिन से ही समस्त रेलवे कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दिलाने प्रयासरत हैं। सैकड़ों युवाओं ने गाय को जिताकर प्रथम नंबर लाने की अपील की। उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने दी।
चीफ एग्जीक्यूटिव मीटिंग कल
भोपाल के नर्मदा क्लब में कल चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग होगी जिसमें अध्यक्ष नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस गुमान सिंह उपस्थित होंगे।