इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) द्वारा रेल प्रशासन की तानाशाही रवैया के विरोध में स्टेशन लॉबी (station lobby) के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
संगठन की प्रमुख मांगे गार्ड (guards) एवं ड्राइवरों (drivers) को यार्ड में साइन ऑन एवं साइन ऑफ कराया जा रहा है, जो गलत है। लॉबी में इंडोर शूंटर को हटाए जाने का भी यूनियन विरोध करती है। ट्रेन मैनेजर के लिंक को तोडऩे का कार्य अधिकारियों द्वारा किया गया। वाणिज्य विभाग में बुजुर्ग महिलाओं से सील मैन का कार्य कराया जा रहा है, जो गलत है। जूनियर ग्रेड के कर्मचारियों से उच्च ग्रेड में कार्य कराए जा रहे हैं।
ट्रेन चेक करने में सीएंडडब्ल्यू के दो कर्मचारी को कार्य करने के लिए नहीं लगाया जा रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन इटारसी की चारों शाखाओं मेें भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, प्रीतम तिवारी, भूमेश माथुर, एमके अग्रवाल, ललित सूर्यवंशी, अतर सिंह यादव, प्रदीप मालवीय, अभिमन्यु सिंह, तोसिफ खान, मुकेश मालवीय, अशोक प्रसाद, नवीन दुबे, आकाश, बृजेश, दीपक कुमार, जित्तू, आरिफ खान, जितेंद्र, जावेद खान, वकील सिंह, दीपक शर्मा, शरीफ खान उपस्थित थे। संगठन ने चेतावन दी है कि यदि प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।