पमरे एम्पलाइज यूनियन डीजल शाखा ने किया प्रदर्शन

पमरे एम्पलाइज यूनियन डीजल शाखा ने किया प्रदर्शन

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन डीजल शाखा (West Central Railway Employees Union Diesel Branch) के तत्वावधान में 23 से 25 जून तक चलने वाले आंदोलन के अंतर्गत सीनियर डीपीओ के खिलाफ नारेबाजी की गई। परिणाम यह रहा कि सीनियर डीपीओ ने आज 25 जून एवं 28 जून तथा 30 जून तक सभी पदों के लिए पदोन्नति लिस्ट जारी करने की घोषणा की। अब कर्मचारियों का इंक्रीमेंट जुलाई 21 में लग सकेगा।
संगठन का कहना है कि एसएसई, एमसीएम, तकनीकि शाखा 1, 2,3, विद्युत एवं मैकेनिकल एवं आन्सलसी केटेगिरी के एमसीएम तकनीकि 1,2 एवं (पेंटर, कारपेंटर, मशीनमेन, वेल्डर, क्रेन ड्रायवर) के रिक्त पदों के लिए दिसंबर, जनवरी, मार्च, मई एवं जून में मंडल को आगाह किया था। लेकिन उन्होंने पदों को भरने की मांग अनसुनी कर दी, इसलिए यह आंदोलन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज रैकवार, सचिव घनश्याम दुगाया, संगठन सचिव अनुभव पाल, फूलचंद कश्यप, उमेश निगम, सोनू वर्मा, राजेश मौर्य, सूर्यभान बारंगे, तनुजा विश्वकर्मा, नीरज पाठक एवं संगठन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!