वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन नेताओं ने किया धुंआधार प्रचार

Post by: Rohit Nage

West Central Railway Employees Union leaders did vigorous campaigning

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेताओं ने चुनाव के दो दिन पूर्व अपने प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए रेलकर्मियों से संपर्क करके उनको संघ द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से भ्रमित न होने को कहा। इस दौरान निशातपुरा से आए पूर्व एजीएस संजय जैन ने सभी पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क किया।

यूनियन के पंकज गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर टीके गौतम, आरके यादव, दीपक कुमार, गोलू मैना, सरताज हुसैन, मनोज रैकवार, सुरेश धूनिया के साथ में रहे। यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों से लैंप पर वोट देने की अपील की है।

यहां किया जनसंपर्क

स्टेशन एरिया, आरआरआई, टीआरडी आफिस, एसी शेड, डीजल शेड, रिसीविंग यार्ड, सिक साईडिंग आदि जगहों पर प्रचार कियागया। कर्मचारियों को आज की विषय परिस्थितियों में यूनियन की महत्ता बतायी। कर्मचारियों का झुकाव स्पष्ट रूप से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर दिखाई दे रहा है।

error: Content is protected !!