इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं जबलपुर जोन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर रनिंग स्टाफ की समस्याओं एवं ट्रेन मैनेजर गार्ड की समस्याओं को लेकर आज स्टेशन लॉबी के सामने धरना प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि एनएसपीएन एवं पी ट्रिपल एस साइडिंग को लेकर असिस्टेंट लोको पायलट में काफी रोष व्याप्त है वही गार्डों की माइलेज की समस्या के लिए यूनियन द्वारा हर समय प्रशासन पर दबाव बनाकर समस्या हल कराने का निर्णय लिया। 100 असिस्टेंट लोको पायलट एवं गार्डों ने इस धरने प्रदर्शन में भाग लिया।
सभा का मंच संचालन राम स्वरूप एवं वकील सिंह ने किया। इस सभा में मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, आरके यादव, भूमेश माथुर, जावेद खान मनोज रैकवार अनुभव पालप्रदीप मालवीय, अभिमन्यु सिंह, दीपक कुमार, रामस्वरूप,रविंद्र चौधरी, विजेंद्र कुमार,आरिफ़, नितिन मैना, जीतू केवट, बलविंदर, मुबारक अली सज्जन यादव अरुण गुबरेले सत्यम सभी रनिंग स्टाफ के युवा कर्मचारी उपस्थित थे।
सभा एवं धरना प्रदर्शन के पश्चात सैकड़ों युवाओं ने युवा रेलवे कर्मचारियों ने कामरेड टीके गौतम के नेतृत्व में प्लेटफार्म 1 से स्टेशन आरक्षण कार्यालय तक रैली निकाली। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी।