वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने जीत पर जताया कर्मचारियों का आभार

Post by: Rohit Nage

West Central Railway Labor Union expressed gratitude to the employees on the victory
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा इटारसी के के अंतर्गत आने वाले छोटे-छोटे डिपो, बिजली ऑफिस, रेलवे चिकित्सालय, न्यू यार्ड बिजली ऑफिस, इटारसी स्टेशन एवं यार्ड के सभी रेलवे कर्मचारियों को वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ को जोन में प्रथम नंबर पर आने के लिए सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे, रविंद्र चौधरी, सत्यम, महेश निराला, मुरली यादव, रोहित बग्गन के साथ युवा कर्मचारियों ने रेलवे कर्मचारियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं सभी से अपेक्षा की है कि भविष्य में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ हर समय रेलवे कर्मचारियों के हित में काय करता रहेगा।

error: Content is protected !!