इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने संघ के भूतपूर्व सेवानिवृत्ति रेलवे कर्मचारियों की मीटिंग ली एवं आरके शर्मा, बिल मिश्रा ने टिमरनी, हरदा, बानापुरा, के सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क किया। उल्लेखनीय है कि आज सुबह मंडल अध्यक्ष आरके पांडे छनेरा स्टेशन से वीड़ और खंडवा स्टेशन पर सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क यात्रा के अंतर्गत मिले एवं मान्यता के चुनाव में गाय पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।
दूसरी टीम में आरके शर्मा, बिल मिश्रा, अर्जुन ऊंटवार के साथ टिमरनी, हरदा, बानापुरा स्टेशन पर सैकड़ों रेलवे कर्मचारी ट्रैकमैन साथियों एवं अपॉइंटमेंट साथियों से मिलकर गाय पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की। मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौड़, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, अरविंद चौधरी, दुर्गेश कुमार मौर्य के साथ छोटे-छोटे स्टेशनों पर जाकर पोस्टर लगाकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कहा। कर्मचारियों को बताया कि हम केवल सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम चाहते हैं, जो दूसरा संगठन है वह प्रशासन से मिलकर एनपीएस और यूपीएस को लागू किया है।