वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया मान्यता चुनावों के लिए जनसंपर्क, वाहन रैली कल

Post by: Rohit Nage

West Central Railway Mazdoor Sangh did public relations for recognition elections, vehicle rally tomorrow

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा इटारसी ने सघन जनसंपर्क किया। जोनल महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे मंडल के मार्गदर्शन में कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, अजय द्विवेदी, रविंद्र चौधरी, सौरभ गुप्ता, संतोष चतुर्वेदी, अर्जुन ऊंटवार, गुलाब सरोदे, संतोष दुबे, विष्णु, दुर्गेश के नेतृत्व में कोऑर्डिनेटर कुंदन अगलावे, मिलन गुप्ता, तरुण शुक्ला, आकाश यादव, हेमराज सिसोदिया ने टीम बनाकर अलग-अलग स्थान पर भेजा।

सुबह जुझारपुर में सैकड़ों ट्रैकमैन साथियों से जनसंपर्क किया वहीं मुख्य शाखा के द्वारा धरम कुंडी, डोलरिया, बानापुरा स्टेशन पर प्रत्येक रेल में कर्मचारियों के साथ जाकर लाल झंडे की खामियां जिन्होंने एनपीएस और यूपीएस रेलवे कर्मचारियों पर थोपा है, वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम, आठवा वेतन एवं ईसीसी बैंक में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को स्वतंत्रता से नौकरी मिले इसमें पारदर्शिता से सभी काम हों इसके लिए मान्यता के चुनाव में संघ को जिताने की अपील की।

कल निकालेंगे वाहन रैली

कल सोमवार को डीजल शेड से शाम 3:45 पर वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली में मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य महाकाल कश्यप, नितिन ओमकार, राजेश यादव, सुनील तुकाराम, श्याम निर्मल एवं इटारसी की पांचों शाखाओं के सैकड़ों रेलवे कर्मचारी, युवा, महिला विंग के सदस्यों के साथ मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे भाग लेंगे। रैली जयस्तंभ चौक पर समाप्त होगी। उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने दी है।

error: Content is protected !!