हमें योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या देना पड़ेगा

हमें योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या देना पड़ेगा

– ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव को लिया आड़े हाथ
इटारसी/केसला। ग्राम पंचायत भवन केसला में आयोजित ग्राम सभा में सचिव सुमेर सिंह कासदे (Sumer Singh Kasde), सह सचिव अखिलेश नायक (Akhilesh Nayak), नोडल अधिकारी शैलेंद्र ओनकर (Shailendra Onkar) पटवारी की उपस्थिति और विसतोरी बाई दशमकर (Vistori Bai Dashmakar) की अध्यक्षता में हुआ। सभा में सरपंच दिनेश काजले (Dinesh Kajle) एक घंटे की देरी से पहुंचे।ग्राम सभा में बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चा, ग्राम की महिलाओं एवं किशोरियों में रक्त की जांच द्वारा एनीमिया का आंकलन, महिलाओं के मध्य स्वच्छता सभा के आयोजन, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल जल योजना के रखरखाव की व्यवस्था, स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर(आरोग्यम) में प्रदाय की सेवाओं एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं, ग्राम गौरव दिवस आयोजन की तिथि निर्धारण, कोविड-19 के बचाओ हेतु समस्त सावधानियों का अनुसरण पर चर्चा एवं कोविड-19 के तहत शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्यवाही पर चर्चा का एजेंडा था।
ग्रामीणों ने ग्रामसभा में जमकर आरोप लगाए। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वाद विवाद हुआ जिसमें लिस्ट के हिसाब से 47 लोगों का नाम आया थे, 7 लोगों के नाम काटे गए। ग्रामीणों ने पंचायत से पूछा कि हमारा नंबर कब आएगा? बताएं कि किस आधार पर आपने लोगों को पट्टा दिया, बाहर से आए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया। जो पूर्वजों एवं स्वयं केसला मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उन्हें इन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी पूछा कि हमें शासन की योजना का लाभ मिल पाए इसके लिए आपको क्या देना पड़ेगा?

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!