
Freelancing क्या है ? Freelancer कैसे कमाते हैं घर बैठे लाेखों रूपये जानें
Freelancing क्या है ?
Freelancing के जरिए आजकल लोग घर बैठे लोखों रूपये तक कमा रहें हैं। ऑनलाईन पैसा कमाने के लिए इस बेवसाइट को काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। Freelancing आपको अपने समय और काम अनुसार पैसे देते है।
अगर आपके पास भी कोई ऐसा टेलेंट है, जिससे आपको लगता है की आप वो काम बहोत अच्छे से कर सकते हैं या आप उसमे बहोत एक्सपर्ट हैं तो आप भी एक Freelancer पर अंकाउट बना कर पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग sites, freelancer.com पर अपना अंकाउट बनाना होता है। Freelancing करने वाला व्यक्ति किसी कंपनी के लिए काम नहीं करता वह खुद अपने Clients बनाता हैं और काम को ढूंढता है।
इसके लिए आपको अपना अंकाउट बनाते समय बस कुछ निजी जानकारी देनी होती है जैसे – Education, skills, आपको किस क्षेत्र में काम करना पसंद हैं, और इसी जानकारी के आधार पर आपको freelancing में काम मिलता है।
Freelancer कैसे बनें ?
Freelancer बनना काफी आसान है। कोई भी फ्रीलांसर बन सकता है। Freelancer बनने के लिए कोई Educational Qualification की जरूरत नहीं है, आपके पास जो भी कला (Talent) है। उसे आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पे अपना अंकाउट बना कर मे पुरी दुनिया में Clients बना कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Freelancer कौन-कौन से काम कर सकते हैं ?
- वेब डिजाइनिंग
- प्रोग्रामिंग
- कंटेंट राइटिंग
- डाटा एंट्री
- फोटो एडिटिंग
- विडियो एडिटिंग
- एनीमेशन
- डिजिटल मार्केटिंग
- लोगो डिजाइनिंग
- एसईओ
- म्यूजिक
- पॉडकास्ट
- ट्रांसलेशन
- ट्रांसक्रिप्ट
- प्रूफ रीडिंग
- सॉंग राइटिंग
- टेलीमार्केटिंग
- सोशल मीडिया मेनेजर
Freelancing करने के फायदे ?
- आप किसी भी समय फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं।
- फ्रीलांसिंग शुरू करने मे आपको कोई भी पैसा लगाने की जरूरत नही पड़ती।
- आप सिर्फ एक कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं।
- फ्रीलांसिंग घर बैठे और किसी भी समय कर सकते है।
- कही आने जाने की टेंशन नहीं।
- खुद के समय के अनुसार काम कर सकते हैं।
- आपका कोई बॉस नही होता।
- किस क्लाइंट के साथ काम करना है आप खुद तय कर सकते हैं।
- काम की कीमत आप खुद तय करते हैं।
- नौकरी या पढाई के बाद बचे खाली समय का सदुपयोग किया जा सकता है।
- अपनी skills का सही उपयोग कर सकते हैं।
Freelancing करने के लिए क्या चाहिए ?
फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए आपके पास बस यह चीजें होनी चाहिये।
- कंप्यूटर/लैपटॉप
- इन्टरनेट
Freelancing शुरू करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें
Step 1: आपको जिस काम करने का शौक/अनुभव हैं आप वह काम कर सकते हैं।
Step 2: फ्रीलांसिंग बेवसाइट पर अपना अंकाउट बनाए।
Step 3: अपने skills, पिछले projects जिनपर आपने काम किया है इनके बारे में अपने अंकाउट पर जानकारी दर्ज करें।
Step 4: काम ढूंढना के लिए आप आसानी से इन वेबसाइट पर अपनी पसंद के प्रोजेक्ट्स ढूंढ सकते हैं। आपको काम पाने के लिए बिडिंग करनी पड़ती है।
Step 5: जैसे ही आपको प्रोजेक्ट मिल जाता है, client के अनुसार काम शुरू करें और तय समय पर पूरा कर लें।
Step 6: काम पूरा करने के बाद client आपको पेमेंट कर देता है। पेमेंट उसी freelancing website पर ही किया जाता है। साथ ही क्लाइंट आपका फीडबैक भी देता है। अगर आपको 5 स्टार फीडबैक मिलता है तो इससे आपकी विश्वसनीयता बढती और इससे अधिक प्रोजेक्ट मिलने में आपको मदद मिलती है।
Freelancing websites आपको यह सुविधाएँ देती हैं
- फ्रीलांसिंग वेबसाइट Freelancers और Clients को आपस में मिलाने का काम करते हैं।
- इन वेबसाइट में आप अपना प्रोफाइल और पोर्टफोलियो बना कर अपने काम और अनुभव के बारे में लोगों को बता सकते हैं।
- आसानी से अपनी skills के अनुसार काम ढूंढ सकते हैं।
- Clients के साथ deal कर सकते हैं।
- आपस में सुरक्षित तरीके से पैसे के लेन देन में आपकी मदद करता है।
- ऑनलाइन फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको कहीं जाने की जरुरत नही पड़ती आप अपने घर से या कहीं से भी अपना काम कर सकते हैं।
Freelancing अंकाउट कैसे बनाएं
Step:1
- सबसे पहले www.freelancer.com पर जाएं।
- इसके बाद आपको (Sign Up) करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे। या तो दाईं ओर स्थित साइन-अप बटन पर क्लिक करें या पेज के बीच में (Work) के बटन पर क्लिक करें।
Step:2
- (Sign Up) बटन या (Work) बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको एक नए पेज खुल जाएगा।
- जहाँ आपको अपना खाता विवरण भरना होगा होगा, जैसे कि आपका (User Name) और (Password)
- अपनी डिटेल्स डालने के बाद (Create Account) बटन पर क्लिक करें।
Step:3
- अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी प्रोफाइल में अपनी स्किल (Skill) और विशेषताएं भरे जैसे कि Content Writer, App developer, Website Designer आदि और (Next) का बटन पर क्लिक करें, ताकि Freelancer.com आपको उन नौकरियों को दिखा सके जिनके लिए आप सबसे ज्यादा योग्य और एक्सपर्ट हैं।
- उसके बाद वह फिर आपका पूरा नाम, भाषा और एक्सपीरियंस के लिए पूछेगा तो आप सब भर के नेक्स्ट का बटन दबाएं।
Step:4
- उसके बाद नेक्स्ट स्टेप में आपसे पेमेंट खाते के सत्यापन के लिए पूछेगा।
- तो आप उसमें पेपल, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के द्वारा सत्यापन कर सकते हैं। जिससे बाद में कोई भी क्लाइंट किसी भी प्रोजेक्ट का भुगतान आसानी से कर सके।