इटारसी। व्यापारिक हित में प्रशासन को कटघरे में खड़ा करने वाले संगठनों को अपने ही साथियों द्वारा किये जा रहे गाइड लाइन (Guide Line) के उल्लंघन पर भी ध्यान देना चाहिए। व्यापारियों के ये कैसी जागरुकता, कि घर में पॉजिटिव (Positive)मरीज हैं और परिजन दुकानें खोलकर बैठे हैं। आज एसडीएम एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi)और टीआई आरएस चौहान (RS Chauhan)ने ऐसे कुछ दुकानें बंद करायी हैं। खास बात तो यह है कि नपा की एक सब इंजीनियर पॉजिटिव है और उनके परिजनों की दुकान खुली थी। ऐसे लोगों से बात करके दुकानें बंद कराने के लिए भी व्यापारिक संगठनों को आगे आना चाहिए।
नारायण बेकरी को आज अधिकारियों ने बंद कराया। इनके घर में भतीजा पॉजिटिव है और ये दुकान खोलकर बैठे हैं। व्यापारी कोरोना नहीं फैला रहे जैसी दलील देने वालों को इस तरफ भी ध्यान देना होगा तभी वे अपना दावा मजबूत कर सकते हैं, क्योंकि उनके ही साथी उनकी इस बात को झूठा साबित करने पर तुले हैं। अधिकारियों ने तीसरी लाइन में जैन परिवार की दुकान और मिल बंद करायी, इनके घर में भी पॉजिटिव बताये जा रहे हैं। सभी व्यापारी तो नहीं, लेकिन जो कुछेक हैं, उनके इस कदम से सभी पर सवाल उठते हैं।
इतनी तो जागरुकता का परिचय देना चाहिए कि यदि परिवार में कोई पॉजिटिव है तो अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठान न खोलें। ऐसे व्यापारी जो यदि कुछ दिन दुकान न खोलें तो फर्क नहीं पडऩे वाला है। लगातार ऐसे लोगों की शिकायत मिलने के बाद और आज जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद स्थानी प्रशासन कार्रवाई के मूड में आ गया। हालांकि अभी समझाईश देकर दुकानें बंद करायी जा रही हैं। तीसरी लाइन में जैन परिवार की दुकान और मिल, नारायण बेकर्स एवं सराफा लाइन की एक ज्वेलर्स को बंद करा दिया है।
इनका कहना है…
हमें जैसे ही जानकारी मिल रही है कि घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बावजूद उनके परिजन दुकान खोल रहे हैं, हम ऐसे लोगों की दुकानें भी बंद करा रहे हैं और उनको होम कोरेंटाइन रहने को कहा जा रहा है।
एमएस रघुवंशी, एसडीएम