त्योहार की जो भी रूपरेखा बने, सनातन संस्कृति अनुसार ही बने : विहिप

Post by: Rohit Nage

Whatever be the design of the festival, it should be according to Sanatan culture: VHP

इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर समिति इटारसी ने प्रशासन से मांग की है कि नवरात्रि उत्सव, दुर्गा उत्सव की जो भी योजना बने, सनातन संस्कृति के अनुसार ही बने। संगठन ने एसडीएम और थाना प्रभारी को इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत, जिला प्रचार प्रचार प्रमुख अनूप तिवारी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अनिल शुक्ला, इटारसी नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध चंंसोरिया, संतोष शर्मा, नगर मंत्री यश शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी एवं हिन्दू समाज के अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!