कटनी। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज कटनी (Katni) जिला कांग्रेस वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा जागृति पार्क में पौधारोपण किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली गई।
इस मौके पर पौधारोपण व शपथ के बाद संबोधित करते हुए कटनी कांग्रेस वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शशिशेखर भारद्वाज (Shasishekhar Bhardwaj) ने कहा कि हर वृक्ष की एक कहानी है उसे कभी काटा गया, जलाया गया, कभी छाल से औषधि बनाई, पक्षियों ने उसमे घोंसले बनाए, इन सबके बाद भी वृक्ष संपूर्णता नहीं खोता। वह कभी देना बंद नहीं करता। हमें प्रकृति को बचाना है तो वृक्ष निरंतर लगाने होंगे।
कटनी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम खंपरिया (Vikram Khamparia) ने कहा कि वृक्ष को लगाने के साथ उसका संरक्षण करना ही सच्ची प्रकृति सेवा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay) ने कहा कि वृक्ष लगाएं तो प्रकृति को बचाया जा सकता है। जलवायु परिवर्तन के कारण हमें कई भीषण बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है इससे निजात वर्तमान समय में सिर्फ प्रकृति ही दिला सकती है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रौनक खंडेलवाल, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी,महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा,आमोद खंपरिया, वेंकट गट्टानी,रमेश प्यासी,विक्की तिवारी, राकेश साहू ,के के अग्रवाल, पुष्पेंद्र चक्रवर्ती, विक्रम पुरषवानी,विवेक अग्रवाल, मुकेश पाठक, शुभम सोनखरे, पंकज मिश्रा, दिलदार खान उपस्थित थे।