इटारसी। शहर के दक्षिण में पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम नागपुरकलॉ स्थित एक में बने मकान से अज्ञात ने किसान का गेहूं और धान चुरा लिया है। किसान के अनुसार घटना में उसे करीब 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी निवासी दीपक पिता रामशंकर 42 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 16 और 17 जनवरी की रात्रि में उसके खेत में स्थित मकान से अज्ञात ने ताला तोड़कर 8 क्विंटल धान एवं 5 क्विंटल गेहूं चुरा लिया है। घटना में उसे 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।