ग्राम गोंची तरोंदा में हुआ गेहूं खरीदी केन्द्र का शुभारंभ

ग्राम गोंची तरोंदा में हुआ गेहूं खरीदी केन्द्र का शुभारंभ

इटारसी। समीपस्थ ग्राम गोची तरोंदा में जिला सहकारी समिति (District Cooperative Society) के द्वारा गेहूं खरीदी केन्द्र (Wheat Procurement Center) का शुभारंभ किया।
ग्राम गोचीतरोंदा में जिला सहकारी समिति के द्वारा किसानों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम गोचीतरोंदा में गेहूं खरीदी/तुलाई केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। गेहूं खरीदी केन्द्र का शुभारंभ सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma) की अनुमति प्राप्त कर ग्राम गोचीतरोंदा निवासी भाजपा कार्यकर्ता चन्द्रकांत चौरे (BJP worker Chandrakant Chourey) ने तौल कांटे का पूजन कर किया। इस खरीदी केन्द्र के प्रारंभ होने से सभी किसानों में हर्ष है। अब उन्हें अपनी उपज को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। ग्राम गोचीतरोंदा में प्रारंभ हुये गेहूं खरीदी केन्द्र से आस-पास के किसानों को बहुत सुविधा प्राप्त होगी और सरलतम तरीके से गेहूं खरीदी का कार्य पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सहकारी समिति के प्रबंधक दीक्षित (District Cooperative Society Manager Dixit), राजेन्द्र पटैल, भवानी सराठे, दीवान, राजू चौरे, नीलू चौरे, पवन चौरे, अभिषेक बड़कुर, पूरन सिंह चौहान, हरिशंकर चौरे सहित ग्रामवासी एवं कृषक उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!