गेहूं उपार्जन का कार्य 31 मार्च तक स्थगित किया

गेहूं उपार्जन का कार्य 31 मार्च तक स्थगित किया

नर्मदापुरम। प्रदेश के अधिकांश जिलों में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ जाने से नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय के लिए पहुंच रहा है। जिसके फलस्वरूप उपार्जन केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को अपनी गेहूं को सुखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार गेहूं विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से संभाग के जिलों में 28 मार्च से 31 मार्च 2023 तक गेहूं उपार्जन कार्य स्थागित किया गया है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा इस अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त किया गया है। कृषक द्वारा सुविधा अनुसार पुन: स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!