उधारी के पैसे वापस मांगे तो गालियां देकर मारपीट की

इटारसी। एक युवक को उधार दिये पैसे मांगना ही भारी पड़ गया। कर्जदार ने उससे न केवल गाली गलौच की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। मामला कहार मोहल्ला तवानगर (Tawanagar) का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामस्वरूप (Ramswaroop) पिता तुलसीराम केवट (Tulsiram Kewat) 40 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसने शंकर बंगाली को दो सौ रुपए उधार दिये थे। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: