साईं विद्या मंदिर स्कूल इटारसी में बहना से मिला भाई को आशीर्वाद तो भाई ने दिया सुरक्षा का भरोसा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। न्यास कॉलोनी (Nyasa Colony) स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में आज भाईयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी (Rakhi) बांधी और हिदुओं के प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन को एक समारोह के रूप में मनाया।

कार्यक्रम प्रभारी मनीषा गिरोटिया (Manisha Girotiya) ने बताया कि देश के इस प्रमुख त्योहार के अवसर पर नर्सरी से कक्षा तीन के बच्चों में बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने उपहार स्वरूप बहनों को टॉफी दी। कक्षा 4 से 8 के बच्चों में बहनों ने रंग बिरंगी राखी मेकिंग कॉम्पटीशन में भाग लिया तो भाइयों ने थैंक्यू कार्ड बनाते हुऐ बहनों का किया धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!