जब आटो चालकों पर समझाईश का भी नहीं पड़ा असर तो पांच आटो जब्त किये

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में हमेशा से ही नासूर बन रहे आटो रिक्शा चालकों को न सिर्फ ट्रैफिक विभाग, बल्कि एसडीएम भी बैठक लेकर समझाईश दे चुके हैं कि बाजार में, मुख्य चौराहों पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था न बिगाड़ें, निर्धारित जगहों पर ही अपने वाहन खड़े करें, लेकिन इस समझाईश का कोई असर होते न देख आज यातायात विभाग की टीम ने पांच आटोरिक्शा जब्त करके पुलिस थाने में खड़े कर लिये।

कई आटोरिक्शा चालक लंबे समय से शहर के विभिन्न स्थान चौक चौराहा में मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाने ढंग से ऑटो चला कर रहे हैं। पहले तो ट्रैफिक पुलिस टीम ने इन्हें समझाइश दी। लेकिन, असर होते न देख रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस प्रभारी सुनील घावरी ने ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ 5 ऑटो जब्त करते हुए चालकों को वाहन समेत सिटी थाने ले जाया गया, जहां ऑटोरिक्शा खड़े करा लिये। ट्रैफिक पुलिस टीम के अनुसार जब्त किए सभी ऑटोरिक्शा पर जुर्माना या अन्य कार्यवाही आगामी समय में सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!