- – नगर पालिका उपाध्यक्ष ने अपने कक्ष में बुलाकर की बात
- – उपयंत्री को दिये आज शाम से ले आउट डालने के निर्देश
इटारसी। दीपावली (Diwali) का त्योहार नजदीक होने के बावजूद पटाखा बाजार के लिए दुकानें आवंटित करने की प्रक्रिया में देरी से नाराज पटाखा व्यापारियों ने आज नगर पालिका पहुंचकर सीएमओ से मिलना चाहा। उनको जानकारी मिली कि सीएमओ (CMO) बाहर गयी हैं, कोई और जिम्मेदार बात करने को नहीं आया तो पटाखा दुकानदार वहीं बरामदे में बैठकर जिम्मेदारों के आने का इंतजार करने लगे।

जानकारी मिलने पर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत पहुंच (Nirmal Singh Rajput) और सभी पटाखा दुकानदारों को अपने कक्ष में बुलाकर बिठाया तथा कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Sanjay Sohni) को बुलाकर बातचीत करायी। संजय सोहनी ने बताया कि सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra) से इस संबंध में बातचीत हो गयी है, उपयंत्री आदित्य पांडेय (Aditya Pandey) को ले आउट डालने के लिए कहा गया है। आज शाम को 4 बजे तक ले आउट डालने का काम शुरु हो जाएगा। इस आश्वासन के बाद पटाखा विक्रेता वापस चले गये हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के फे्रन्ड्स स्कूल परिसर में पटाखा बाजार के लिए दुकानें आवंटित की जाती हैं। नगर में पटाखा बाजार में करीब सवा सौ दुकानें लगायी जाती हैं।
इस वर्ष दीपावली में एक सप्ताह से कम समय शेष है और पटाखा दुकानदारों को भूमि मिलने के बाद उस पर दुकान बनाने में ही तीन से चार दिन का समय लग जाता है। हो रही देरी से नाराज पटाखा विक्रेताओं ने आज सीएमओ से मिलने का कार्यक्रम तय किया था।
इनका कहना है….
हम सीएमओ से बात करने गये थे, कोई जिम्मेदार नहीं मिला तो वहीं बैठकर इंतजार किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष से बातचीत की और कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी ने आज से ही ले आउट डालने जाने का आश्वासन दिया है।
संजय शर्मा, अध्यक्ष पटाखा विक्रेता संघ