- – शराब के नशे में धुत था, सेंट्रल जेल में बंद कैदी का भाई
- – पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, पूछताछ की जा रही
इटारसी। नाला मोहल्ला में राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की घटना के पीछे कारण यह रहा था कि जिस कैदी के परिवार की जानकारी लेने राजस्व निरीक्षक गये थे, उसके भाई को शराब के नशे में देख जानकारी लिए बिना उठने लगे। कैदी का भाई नशे में धुत था और अनर्गल बातें कर रहा था, वह पीछे ही पड़ गया। जब आरआई रुकने को राजी नहीं हुए तो युवक ने अपनी एक अन्य साथी के साथ उनसे मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। हालांकि हमले में आरआई के हाथ में मामूली सी चोट आयी है।
पुलिस ने आरआई की शिकायत पर मारपीट के अलावा शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि नाला मोहल्ला निवासी प्रीतम उर्फ विक्रम मेहरा पिता रामप्रकाश मेहरा सेंट्रल जेल में बंद है। कैदी की सजा पूर्ण हो चुकी है, लेकिन उस पर 25 हजार का जुर्माना भी है। शासकीय योजना अनुसार यदि कैदी जुर्माना भरने की स्थिति में नहीं होता है, तो गरीब कैदी योजना सहायता अंतर्गत उसे राहत दी जाती है, इसी की जानकारी जुटाने आरआई चंद्रशेखर बाथरे पिता अन्नीलाल बाथरे, निवासी ईशान टाउन सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी, नाला मोहल्ला टपरिया क्षेत्र में कैदी के घर गये थे।
घर पर उसका भाई भूरू मेहरा और दोस्त रामू उईके मिले। ये लोग नशे में थे, इनको नशे में देखकर आरआई श्री बाथरे घर से यह सोचकर उठने लगे कि बाद में आकर जानकारी लेंगे, इस पर विक्रम के भाई ने बहक की और दोस्त के साथ मिलकर मारपीट की। उसने पास में रखे चाकू से हमला किया। घबराकर आरआई जान बचाने भागे और पास ही एक अन्य मकान में छिपकर जान बचायी।
सजा हो चुकी है खत्म
प्रीतम उर्फ विक्रम मेहरा पिता राम प्रकाश मेहरा जेल में बंद है जिसकी सजा 15 नवंबर 24 को पूर्ण हो चुकी है, परन्तु 25000 रुपए जुर्माना नहीं भरने की हालत में सेंट्रल जेल से रिहा नहीं हो पा रहा था। गरीब कैदी योजना का लाभ देने की शासकीय योजना के अंतर्गत आरआई उसके परिवार की जानकारी लेने गये थे, इस दौरान मारपीट, चाकू से हमला और जान से मारने की धमकी देने की यह घटना हुई।