इटारसी। फाइटर फुटबाल क्लब के खिलाडिय़ों ने फुटबाल पर आधारित मूवी मैदान देखी। खिलाडिय़ों को यह मूवी दिखाने की व्यवस्था क्लब की ओर से की गई थी। भारतीय फुटबाल के कोच रहे हैद्राबाद के एसए रहीम (सैयद अब्दुल रहीम) की भारतीय फुटबाल को 1962 के एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल दिलाने के लिए किया स्ट्रगल भी देखा और उनकी एक बात अपने जेहन में अंकित कर ली कि ‘मैदान में उतरो 11 लेकिन दिखो एक।’ फाइटर फुटबॉल क्लब ने इटारसी के फुटबाल खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की यह शानदार पहल की है, जिससे खिलाडिय़ों में जोश और जज्बे का संचार हुआ। खिलाडिय़ों ने गोल्ड मार्क सिनेमा के हाल में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाये।
क्लब कमिटी ने फुटबॉल के खिलाडिय़ों एवं साथियों को इंडियन फुटबॉल पर आधारित मैदान मूवी निशुल्क दिखाई गई। मूवी उपरांत सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे। बता दें कि भारतीय फुटबाल टीम ने 1962 में जब एशियन गेम्स में गोल्ड कप जीता था, उस वक्त कोच एसए रहीम लंग कैंसर से जूझ रहे थे, उन्होंने अपना हौसला नहीं तोड़ा और खिलाडिय़ों को हौसला देते रहे। उस वक्त वित्त की कमी के कारण सरकार ने फुटबाल टीम को जकार्ता नहीं भेजने का फैसला लिया। कोच एसए रहीम ने तत्कालीन वित्त मंत्री मोरारजी देसाई से निवेदन करके टीम को कम से कम खर्च में जाने के लिए राजी कर लिया। इसमें आफिसियल स्टॉफ कम कर दिया गया, टीम को कोई अतिरिक्त खर्च नहीं दिया। केवल रहने और खाने की शर्त पर टीम जकार्ता गयी थी। खिलाडिय़ों ने भी अपने कोच का सपना नहीं तोड़ा। उस वक्त की सबसे मजबूत मानी जाने वाली टीम कोरिया को हराकर सनसनी फैला दी।
जकार्ता में भारतीय टीम पर हमला भी हुआ, फिर भी टीम ने हिम्मत नहीं हारी। सेना की मौजूदगी में फाइनल मैच हुआ था। एसए रहीम की कोचिंग में गोल्ड कप हासिल करने के करीब 9 माह बाद कैंसर से पीडि़त एसए रहीम की मृत्यु हो गयी। तब से आज तक साढ़े छह दशक का इंतजार है, भारतीय फुटबाल टीम को दूसरे गोल्ड मैडल का। फुटबाल पर आधारित यह मूवी बेहद शानदार और खिलाडिय़ों के जज्बे और कोच की मेहनत को दर्शाती है। इसमें अजय देवगन ने बेहद संजीदगी से अपनी भूमिका निभायी है। टीम खिलाडिय़ों में सभी नये कलाकारों ने भी बेहद प्रभावित किया है। फाइटर क्लब के सत्यम अग्रवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर फाइटर फुटबाल क्लब के खिलाडिय़ों ने इस मूवी से बहुत कुछ सीखा है। न सिर्फ फुटबाल खिलाडिय़ों को बल्कि हर खेल के खिलाडिय़ों को यह मूवी अवश्य देखना चाहिए।