इटारसी। वार्ड 27 में आज अतिक्रमण पर बुलडोजर जमकर चला। लेकिन कहीं कोई विवाद नहीं हुआ। लोगों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण तुड़वाया। नगरपालिका की जेसीबी ने यहां बड़े पैमाने पर नाली के ऊपर बना रखे अतिक्रमण को तोड़ा, चबूतरे तोड़े। इस दौरान अमले का नेतृत्व उपयंत्री आदित्य पांडेय ने किया।
दरअसल, एक दिन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे नागरिकों और पार्षद सीमा भदौरिया की शिकायत पर वार्ड में पहुंचे थे। शिकायत यह थी कि नाली साफ नहीं होती। जब श्री चौरे ने यहां निरीक्षण किया तो देखा की सड़क के दोनों ही ओर से नाली ही गायब है। पूरी गली में लोगों ने नाली के ऊपर कब्जा कर लिया है, चबूतरे बना लिए हैं।
यह देख नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि नाली नजर आएगी तो साफ होगी। यहां तो कुछ दिख ही नहीं रहा तो हमारा कर्मचारी सफाई करेगा कहां। नगरपालिका अध्यक्ष ने नागरिकों को समझाया कि वे अतिक्रमण हटवा लें। जिस पर नागरिकों ने कहा कि सभी का तोड़ेंगे तो सभी राजी हो जायेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि सभी का तोड़ेंगे।