
ट्रेन में दर्द उठा तो गर्भवती को उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया
इटारसी। ट्रेन से यात्रा कर रही एक 19 वर्षीय गर्भवती को ट्रेन में ही दर्द उठा तो उसे ट्रेन से उतारा गया और एम्बुलेंस 108 की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला अपने पति के साथ पाटलीपुत्र ट्रेन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बक्सर उत्तरप्रदेश जा रहे थे।
आज 108 एंबुलेंस इटारसी पर कॉल आया कि प्लेटफार्म नंबर चार पर एक महिला यात्री को लेबर पेन हो रहा है, तत्काल 108 एंबुलेंस इटारसी जिसमें ईएमटी विश्राम अहिरवार और पायलट अमित मेवाड़ी एंबुलेंस को लेकर नये ब्रिज के पास पहुंचे, फिर प्लेटफार्म नंबर चार पर जाकर पुलिस की सहायता से महिला को स्ट्रेचर पर लेकर आए।
महिला का नाम सोनम चौहान पति राजू चौहान 19 साल है। महिला को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल में दोनों स्वस्थ हैं।
CATEGORIES Narmadapuram News