
जब एसपी अचानक पहुंचे थानों का निरीक्षण करने
इटारसी। पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Gurkaran Singh) 05/06 जून 2022 की मध्य रात्रि में अचानक पुलिस थानों (Police Stations) का निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने इटारसी अनुविभाग (Itarsi Sub Division) के थाना पथरोटा (Pathrota) एवं केसला (Kesla) का औचक निरीक्षण किया।
एसपी ने इस दौरान थानों में ड्यूटी पर तैनात नाइट अधिकारी (Night Officer), कर्मचारियों को चैक किया, हवालात चैक की, थाने में लगे सीसीटीवी (CCTV) चेक (Check) किये, डायल 100 वाहन (Dial 100 Vehicles,) को चैक किया, थाना प्रभारियों से थानो में लंबित अपराध, चालान की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गयी। लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिये गये एवं पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान के संबंध में चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक ने थाना पथरोटा, केसला के साथ ही थाना कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण करते हुये रात्रि गश्त में लगे हुये अधिकारियों, कर्मचारियों को चैक किया एवं प्रतिदिन क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।