जहां पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं वहां बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र

Post by: Poonam Soni

संभाग की स्थिति नियंत्रण में, परन्तु जरा-सी असावधानी भारी पड़ सकती है

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को होशंगाबाद जिले के प्रवास पर रहे। मुख्‍यमंत्री चौहान ने नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल में गठित जिला स्तरीय, खंड स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना मानवता के खिलाफ संकट है, सबको मिलकर इसका सामना करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मिलकर 31 मई तक समूचे संभाग को कोरोना मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि संभाग की स्थिति नियंत्रण में है, परन्तु इस बात का बहुत ध्यान रखा जाए कि जरा-सी असावधानी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यह संतोषजनक है कि अब पॉजिटिव केस कम आ रहे हैं, लोग स्वस्थ होकर ज्यादा जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की कि संभाग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी सजगता बरती जाए। किल कोरोना अभियान का सतत संचालन किया जाए। साथ ही लोगों को मास्क का उपयोग करने, सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग (Sanitization and Social Distancing) का पालन करने के लिए निरंतर जागरूक किया जाए। ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है और वे सही मायनों में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। साथ ही जहां पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं। संक्रमित व्यक्तियों के लिए होम आइसोलेशन की व्यवस्था परफेक्ट हो। घरों में पर्याप्त स्थान न होने की दशा में कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए। समस्त कोविड केयर सेंटर में उपचार की अच्छी व्यवस्था हो। सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता मजबूत रहे। बच्चों के वार्ड भी सभी जगह तैयार रहें।

सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से सटे बैतूल जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिलों में बाहर से आने वाले लोगों की सघन जांच की जाए। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के क्षेत्र में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने ग्राम स्तर पर कार्यरत क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से अपेक्षा की कि वहां कोरोना से बचाव के लिए अभी भी नियम-निर्देशों के पालन में सख्ती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले सात दिन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने पर हम कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू पा सकेंगे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!