जहां मतदान का प्रतिशत कम था, वहां पीले चावल देकर मतदान करने दे रहे न्यौता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर में मतदाताओं को लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। खासकर जहां पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा था, उन क्षेत्रों में जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरुकता की गतिविधियां चलायी जा रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी और नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन, एसडीएम टी प्रतीक राव के निर्देशन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम मतदान प्रतिशत बढ़ाने गतिविधियां कर रही है। आज नपा और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने 12 बंगला, वेंकटेश नगर, रेलवे कॉलोनी एवं अन्य जगहों पर मतदान केंद्रों पर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान का आग्रह किया।

ये कर्मचारी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। रैली के साथ ही पीले चावल डालकर मतदान के लिए न्यौता भी दे रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!