इटारसी। मंगलवार को दो फीडर्स पर काम होने से शहर के पश्चिमी हिस्से के कई इलाकों को चार घंटे बिजली नहीं मिलेगी।
मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक डेलन पटेल(Manager Delon Patel) ने बताया कि 6 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी गांधीनगर फीडर और 11 केवी मालवीयगंज फीडर पर काम होगा और इस दौरान ये फीडर बंद रहेंगे। अत: इन क्षेत्रों से जुड़े गांधीनगर, पंजाबी मोहल्ला, मालवीयगंज, सिंधी कालोनी के आसपास के क्षेत्रों को चारघंटे बिजली नहीं मिलेगी।