मप्र के इटारसी रेल जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त पायदान में फंसा यात्री, हुई मौत

Post by: Aakash Katare

इटारसी। आज दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर आयी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (Tapti Ganga Express) में चढ़ते वक्त एक यात्री हाथ फिसलने से ट्रेन के पायदान में आ गया। किसी तरह से ट्रेन को रुकवाकर उसे पायदान काटकर निकाला गया। डाक्टर्स ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना दोपहर करीब सवा 12 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर 12 बजकर 10 मिनट पर पहुची ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (Tapti Ganga Express) के जनरल कोच में चढ़ते समय एक यात्री कोच के पायदान में फंस गया। कोच के गेट पर अधिक भीड़ होने से यात्री का हाथ चलती ट्रेन से फिसल गया और यात्री पायदान में फंस गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्री को पायदान से निकलवाया। यात्री को निकालने के लिए पायदान काटना पड़ा। इस दौरान ट्रेन करीब 1 घंटे ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही।  
ट्रेन के अन्य यात्रियों ने बताया कि ट्रेन रुकने पर यात्री नीचे उतरा था और ट्रेन चलने पर चढऩे का प्रयास करने लगा।

भीड़ अधिक होने से उसका हाथ फिसल गया और वह पायदान में आकर फंस गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चेन खींचकर गाड़ी को रुकवाया और यात्री को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह बुरी तरह फंसा था। रेलवे व जीआरपी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कटर से पायदान को कटवाया और यात्री को निकलवाया।

रेलवे के डाक्टर ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया। यात्री के पास से मोहम्मदाबाद से सूरत का टिकट मिला है। उसके पास मिली डायरी से मिले नंबर पर संपर्क करने पर उसकी शिनाख्त शेर बहादुर सिंह 50 वर्ष निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है। सूचना के बाद उसके परिजन इटारसी के लिए रवाना हो गये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!