ससुराल पक्ष से अपनी बेटी को पाने धरने पर बैठी विधवा मां

ससुराल पक्ष से अपनी बेटी को पाने धरने पर बैठी विधवा मां

एसडीएम ने सर्च वारंट जारी कर समाप्त कराया धरना

खिरकिया। सुसराल पक्ष से अपनी बालिका Girl को पाने के लिए विधवा मां Widowed mother धरने पर बैठी रही। महिला तहसील कार्यालय Tehsil Office के सामने अपने पिता के साथ धरने पर बैठी। चौकड़ी निवासी महिला रोहिणी विश्नोई Women Rohini Vishnoi को धरना आंदोलन के अन्य महिलाओं का भी साथ मिला और उनके साथ धरने में शामिल हुई। धरना स्थल पर अपनी बुआ को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को 7 वर्षीय बालिका वानी विश्नोई भी दिन भर धरने पर बैठी रही। शुक्रवार को चंदाबाई, गोमतीबाइ, भगवतीबाई, कमलाबाई सहित अन्य ने धरना आंदोलन में पहुंचकर सहभागिता की और महिला को उसकी बच्ची से मिलाने की मांग की।

अधिकारी ने समाप्त किया धरना
शाम को एसडीएम रीता डहेरिया SDM Rita Daheria ने धरने पर बैठी महिला एवं उसके पिता राजेश विश्नोई से चर्चा की और तुरंत सर्च वारंट Search warrant जारी कर धरना समाप्त कराया। उन्होंने 8 सितंबर तक बालिका को ढूंढकर प्रस्तुत करने के लिए संबंधित थाने में वारंट जारी किया है। इसके बाद महिला ने धरना आंदोलन समाप्त किया। गौरतल है कि महिला की 5 वर्षीय बालिका को सुसराल पक्ष ने अपने पास रख लिया है। जिसे भेज नहीं रहे हंै। महिला द्वारा कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए बालिका को लाने की गुहार लगाई गई। लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने धरना आंदोलन का रास्ता अपनाया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!