इटारसी। 30 अप्रैल को चांदकिया (Chandkiya) के पास हुए हादसे में केसला पुलिस ने ट्रेक्टर चालक पर मामला दर्ज किया है। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ने तेज व लापरवाही से ट्रैक्टर एमपी 48 एए 5939 चलाते हुए पलटा दिया था, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार महिला उर्मिला बाई पत्नी माखन चौहान (Urmila Bai wife Makhan Chauhan) निवासी धारन महू एवं 3 वर्षीय इन्द्रदेव उर्फ गंभू पुत्र माखन चौहान (Makhan Chauhan) की मौत हो गई थी।
दरअसल हादसे के दिन तेज वर्षा हो रही थी, आरोपी चालक अपनी पत्नी ओर बेटे को ट्रैक्टर में बैठाकर अपने घर लौट रहा था, तभी संतुलन बिगडऩे से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी, नीचे दबने से माखन चौहान के बेटे और पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई थी, अब केसला पुलिस (Kesla Police) ने पति पर मामला दर्ज किया है।