उपवन परिक्षेत्र जमानी के गांव खटामा में जंगली जानवर का हमला, महिला, बच्चे और मवेशी घायल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Wild animal attack in village Khatama of Upvan area Zamani, woman, children and cattle injured.

इटारसी। उप वन परिक्षेत्र जमानी से जुड़े गांव खटामा में आज सुबह लगभग 6:30 बजे एक जंगली जानवर के हमले में गांव की बच्ची और कुछ मवेशी घायल हुए हैं। गांव के निवासियों ने मांग की है कि विभाग जल्द से जल्द अपनी भूमिका में आये, मौके पर वन समिति खटामा के अध्यक्ष विनोद वारिबा और कोटवार महेश मेहरा पहुंच गये हैं।

वन समिति खटामा अध्यक्ष विनोद वारिवा ने बताया कि गांव के लड़के टीम बनाकर गांव की सुरक्षा में अलर्ट हैं। वन विभाग को सूचना दे दी है, टीम पहुंच रही है। जानवर के हमले में गांव की पूनम और उनके दो बच्चे घायल हो गए। इसके अलावा एक बकरा और एक कुत्ता भी घायल हो गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के साथ ही पशु चिकित्सक भी आना चाहिए जिससे घायलों के साथ ही कुत्ते, बकरी और गाय का इलाज भी हो सके।

इनका कहना है…

लोमड़ी के हमले की जानकारी मिली है, गांववालों से बातचीत हुई है, कहा है कि अपना इलाज करा लें, शासन के नियमानुसार जो भी मदद होगी, वह करायी जाएगी।

महेन्द्र कुमार गौर, रेंजर

error: Content is protected !!