दो जंगली सुअर का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार

दो जंगली सुअर का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार

खेत से मिले जंगली सुअर के अवशेष

होशंगाबाद। सोहागपुर/ सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा (DFO Lalji Mishra) के मार्गदर्शन में सोहागपुर एसडीओ रचना शर्मा (SDO Rachna Sharma) के निर्देशन मे सोहागपुर वन विभाग की टीम ने दो जंगली सुअर का शिकार करने वाले शिकारी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की हैं। तत्सबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोहागपुर सामान्य वन मंडल की एसडीओरचना शर्मा के निर्देशन मे डिप्टी रेजंर कैलाश चन्द्र उइके, वनपाल जयराम पटैल बागडा,सहित टीम के अन्य सदस्यों ने मिलकर बाबई के समीप नसीराबाद रोड पर भटवारी गावं मे राजेश खंडेलवाल के खेत मे से दो जंगली सुअर के अवशेष जब्त किये गये। इस दौरान मौके से आरोपी जाकेटलाल पिता स्मैल वेलपारदी निवासी सिवनीमालवा धावडाघाट को गिरफ्तार कर शिकार मे उपयुक्त सामग्री जब्त कर कार्रवाई की गई। कल आरोपी को सोहागपुर मे न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!