बच्चों को बताया वन्य प्राणियों का महत्व

बच्चों को बताया वन्य प्राणियों का महत्व

इटारसी। रानीपुर(Ranipur) में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह(Wildlife Conservation Week) के अंतर्गत बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता(Painting competition) का आयोजन कराया गया। नाका परिसर में बच्चों को वन्य प्राणियों(Wild creatures) के विषय में जानकारी दी और उनका महत्व भी बताया गया।
सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा(Lalji Mishra, DFO of Forest Division) के मार्गदर्शन एवं एसडीओ शिव कुमार अवस्थी(SDO Shiv Kumar Awasthi) के निर्देशन में इटारसी रेंजर जयदीप शर्मा(Itarsi Ranger Jaideep Sharma) के नेतृत्व में रानीपुर सर्किल के परिक्षेत्र सहायक बालाप्रसाद और नाकेदार करनसिंह इवने ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत नाका परिसर में प्रतियोगिता करायी। इस दौरान बच्चों ने मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!