संयम एफएमएस से करेंगे एमबीए

संयम एफएमएस से करेंगे एमबीए

इटारसी। शहर के समाजसेवी विनीत चौकसे (Vineet Chouksey) के सुपुत्र संयम (कान्हा) चौकसे (Sanyam Chouksey) एफएमएस से एमबीए करेंगे। संयम ने 2019 में आई आई टी बाम्बे (IIT Bombay) से बीटेक मैक. (BTech Mac ) की शिक्षा प्राप्त की और 2018 में ही आईआईटी केम्पस में जोमाटो (Zomato) में असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के पद पर चयन हुआ 2019 से जोमाटो में जॉब (Job) करते हुये 2020 के केट की परीक्षा से एमबीए (MBA) के लिये आईआईएम (IIM) और एफएमएस (FMS) में चयन हुआ है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Faculty of Management Studies College ) कालेज से एमबीए करने का निर्णय किया है।


TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!