5 साल में ऐसा विकास करेंगे जो 2050 तक शहर को व्यवस्थित रखेगा

5 साल में ऐसा विकास करेंगे जो 2050 तक शहर को व्यवस्थित रखेगा

संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया परिषद का विजन

इटारसी। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने संयुक्त तौर पर साईं कृष्णा गार्डन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।

प्रेसवार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने परिषद का विजन पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया। कहा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) के नेतृत्व में परिषद काम करेगी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे (Municipal President Mr. Chaure) ने कहा कि सन् 2050 में इटारसी कैसी होगा, इसको देखते हुए हम विकास कार्य करेंगे। चौड़ी सडकें, अच्छी यातायात की व्यवस्था, सडकों को मवेशी मुक्त बनाने से लेकर सूअर व कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए हम योजना बना रहे हैं। साथ ही इटारसी को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने के प्रयास के साथ ही शहर को ग्रीन सिटी बनाना है।

यहां वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (water distribution system) को प्रभावी बनाकर शहर को वॉटर प्लस सिटी बनाना है। शहर को बाढ़ से बचाने के लिए हम विशेषज्ञों से शहर का सर्वे कराएंगे और उस रिपोर्ट के आधार पर नालों का ड्रेनेज तय करेंगे। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, समग्र आईडी जैसी चीजों के लिए नगरपालिका एप बनाएगी, जिसमें आप ऑनलाइन कागज अपलोड करेंगे और ऑनलाइन आपको प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। वहीं सभी पार्षदों से उनके वार्डों का ब्लू प्रिंट हम ले रहे हैं, उसी आधार पर वार्डों में काम कराए जाएंगे।

प्रेसवार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ? सिंघल, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, जिला उपाध्यक्ष एवं सभापति कल्पेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, इटारसी मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, दीपक अठौत्रा, गोपालदास शिवदासानी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, मंडल महामंत्री राहुल चौरे, मनीष सिंह ठाकुर मौजूद थे। प्रेसवार्ता का संचालन जयकिशोर चौधरी ने किया और आभार मनीष सिंह ठाकुर ने जताया।

प्रेसवार्ता में सभापति राकेश जाधव, गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, मीरा राजकुमार यादव, पार्षद कीर्ति दुबे, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, मनीषा अग्रवाल, ज्योति राजकुमार बाबरिया, राहुल प्रधान, कुंदन गौर सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

विधायक व नपाध्यक्ष ने यह बताया विजन

– इंदौर की तरह स्वच्छता में हमें नंबर एक पर आना है। हम इसकी कार्ययोजना बना रहे हैं।
– पर्यावरण के लिए इटारसी को ग्रीन सिटी बने इसका प्रयास करेंगे, बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।
– इटारसी शहर के बेस्ट मटेरियल के रियूज हो ऐसी व्यवस्था करना है।
– इटारसी में वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को प्रभावी बनाएंगे, वॉटर प्लस सिटी बनाने का कार्य विधायक डॉ शर्मा के नेतृत्व में करेंगे। क्योंकि उन्होंने रैन वॉटर हार्वेस्टिंग पर काफी काम किया है।
– इटारसी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को प्रभावी और व्यवस्थित करेंगे। इसके लिए हम प्रभावी रूप से प्रयास करेंगे, योजना बना रहे हैं।
– इटारसी को बाढ़ से बचाने के लिए प्लान बना रहे हैं। विशेषज्ञों की टीम सर्वे करेगी और पानी निकासी का प्लान बनाकर देगी। उसी हिसाब से कार्ययोजना तैयार करेंगे।
– जन्म प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, समग्र आईडी निर्माण, पेंशन के लिए आम जनता को नगर पालिका के चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए आपकी सरकार, आपके द्वार व्यवस्था के साथ ही हम एप लेकर आ रहे हैं, जिससे ऑनलाइन ही सारे काम हो जाएं। इसके अलावा एकल विंडो सिस्टम नगरपालिका में शुरु कर रहे हैं, जहां से आपका आपके आवेदन पर पावती मिलेगी और कही कुछ दस्तावेज कम होंगे तो फोन करके आपसे लिए जाएंगे। तय समयसीमा में सबके काम होंगे।
– सभी पार्षदों उनके वार्ड के विकास का ब्लू प्रिंट लिया जाएगा और विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्य भविष्य की इटारसी को देखते हुए करेंगे।
– नवीन बस स्टैंड 2022 में ही प्रारंभ करना। इसके लिए एक कमेटी बनाएंगे जो विकास की गति को मॉनीटरिंग करेगी।
– कच्ची दुकानों को पक्का करना, जर्जर कॉम्प्लेक्सों की स्थिति को देखकर वहां नए काम्प्लेक्स बनाना व मौजूदा चौपाटी को व्यवस्थित करते हुए अन्य स्थानों पर भी चौपाटी बनाने की योजना है।
– हमारा सड़कों पर बेसहारा घूमने वाला गौवंश की रक्षा करते हुए उनका पालन पौषण ठीक हो इसके लिए हम कार्ययोजना बना रहे हैं, विधायक डॉ शर्मा ने कहा की पीपलढाना के पास सरकारी जमीन है, वहां जनभागीदारी से गौशाला बना सकते हैं। जमीन देखने जाएंगे।
– सुअर व कुत्तों को भी शहर से बाहर करने के लिए प्रयास करेंगे। हम इनके पालकों के सहयोग से इन्हें शहर के बाहर करेंगे।
– हम सड़कों के दोनों ओर नाली बनाएंगे और पूर्ण चौड़ाई की बनाएंगे।
– प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें हम मकान बनाकर दे रहे हैं, उनके हितग्राही पैसे वापस न लें, हम सबको मकान बनाकर देंगे।
– मुख्य बाजार का मटन व मछली मार्केट व्यवस्थित होगा, नाला मोहल्ला में भी एक मार्केट बनाएंगे।
– बाजार क्षेत्र में बडे शहरों की तरह मल्टीलेवल पार्किंग को बनाने के लिए हम योजना बनाएंगे।
– खेड़े से सीपीई और स्टेशन तक रोड के बीच में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे, जिससे सड़क की सुंदरता भी बढ़ेगी और रोशनी भी अच्छी होगी।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा

पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने कहा कि शहर का विकास अब पुरानी इटारसी में ही संभव है। इसलिए यहं पर नए बस स्टैंड के साथ ही सीएम राइज स्कूल 30 करोड़ लागत, सूखा सरोवर में दशहरा मैदान 1 करोड़ लागत के साथ ही अन्य प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

अब शहर का यही हिस्सा ऐसा है जहां पर इटारसी बढ़ सकती है। इसी तरह बाजार में फल बाजार को शेड में व्यवस्थित नपा जल्दी करेगी, यहां चबूतरों के आवंटन में दिक्कत थी, इसे दूर किया जाएगा। एसडीओपी कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए एसपी साहब से फालोअप करेंगे। सूरजगंज से सोनासांवरी तक मुख्य मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। वहीं लाल मैदान से बायपास मार्ग के लिए आपसी रजामंदी के साथ ही कानूनी पहलू देखते हुए काम किया जाएगा।

कांग्रेस के स्थानीय लीडर ने हमारा काम किया

यहां पत्रकारों ने विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) से पूछा कि आपने कैसे कांग्रेस का मैनेजमेंट जमाया, जिससे 6 पार्षद आपके खेमे में आ गए। इस पर विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) ने कहा कि इस चुनाव में शहर के स्थानीय लीडर ने भी हमारा काम किया तो पार्षदों ने वोट दे दिया तो कौन सी बड़ी बात हो गई। हालांकि पार्षदों ने हमारी पार्टी के कार्यों व पंकज चौरे की छवि को देखते हुए उन्हें वोट दिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!