अवैध शराब और सट्टे पर सख्त विधायक, एसपी से मिले
इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा अवैध शराब और सट्टे के कारोबार के खिलाफ सख्त हो गये हैं। चुनावों से निवृत होने के बाद उन्होंने इनकी सख्ती से रोकथाम के लिए एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भाजपा के अन्य नेता भी थे। विधायक डॉ. शर्मा ने एसपी से मुलाकात के दौरान नर्मदापुरम एवं इटारसी में संचालित हो रहे, अवैध सट्टा व्यापार एवं अवैध शराब बिक्री के कारोबार को लेकर चिंता व्यक्त की।
हाल ही में नर्मदा कालेज में सरेआम मारपीट की घटना पर चिंता जताते हुए उन्होंने शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस सुरक्षा बढ़ाने हेतु बातचीत की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि उक्त अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध शीघ्र ही कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा के साथ जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, इटारसी नगर पालिका में पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता मौजूद थे।
ये कहा विधायक ने..
हमारे क्षेत्र में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम हमारे क्षेत्रवासियों को उत्कृष्ट कानून व्यवस्था एवं सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक