इटारसी। नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Urban body election 2021) की तैयारी को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी (MP Congress Committee) की ओर से इटारसी के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक 17 एवं 18 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने इटारसी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन हेतु हेतु मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व विधायक नारायण प्रजापति (General Secretary Former MLA Narayan Prajapati) को प्रभारी व ममता पांडे को सहप्रभारी नियुक्त किया है। पर्यवेक्षक 17 जनवरी, रविवार को प्रात: 11 बजे कांग्रेसियों से सौजन्य भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे से पत्रकार भवन में वार्ड 1 से 20 तक के पार्षद दावेदारों के लिए रायशुमारी होगी। 18 जनवरी, सोमवार को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तकवार्ड 21 से 34 तक के पार्षद दावेदारों के लिए रायशुमारी होगी और अध्यक्ष दावेदारों पर रायशुमारी का समय शाम 3 से 5 बजे तक रहेगा। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष व पार्षद चुनाव के दावेदारों से आवेदन के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन कर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रहने की अपील की है।