इटारसी। वेडिंग इंडस्ट्री महासंघ (Wedding Industry Federation) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज वृन्दावन गार्डन (Vrindavan Garden) में हुई जिसमें फैसला लिया कि इटारसी (Itarsi) का कोई भी रिसोर्ट टेंट, कैटर्स, लाइट, डेकोरटर्स, गार्डन व्यापारी कार्य से पहले 100 प्रतिशत राशि जमा कराकर ही कार्य करेगा। विगत दिनों कुछ लोगों द्वारा पार्टी के पैसे रोक लेने के कारण ये फैसला लिया गया।
बैठक में वेडिंग इंडस्ट्री महासंघ के संरक्षक जसबीर छाबड़ा, शिवाकांत पांडे, किशोर सीरिया, बालू जाधव अध्यक्ष मनोज बतरा सचिव बिट्टू वोहरा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश चौरे कोषाध्यक्ष रिशु छाबड़ा उपाध्यक्ष रोहित बवेजा, सन्नी छाबड़ा, सत्यम अग्रवाल, शोकी बत्रा, बंटी चौरे, गोलू परदेसी, मुकेश दास, सहसचिव रोशन गोस्वामी, राजेश जैन, नवीन चौरे, गणेश चौरे, हैप्पी शर्मा एवं संघठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।