इटारसी। मध्यप्रदेश में अभी हवा, पानी और ओलावृष्टि का दौर चलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में अल्पकालिक ओलावृष्टि, एवं गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने मौसम बुलेटिन में संभावना जतायी है कि जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में एवं खरगोन, नर्मदापुरम, रायसेन एवं बैतूल जिलों में कहीं-कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
इसी तरह से जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चंबल, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहेगा।
पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के शहडोल और रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर एवं नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश में बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस टीकमगढ़ में दर्ज किया गया।