इटारसी। सर्व धर्म सद्भावना समिति के संरक्षक, मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष बसरत खान, तवा राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के संभागीय अध्यक्ष पंडित अंकित दुबे रूपापुर ने आज श्री दादाजी धाम खंडवा में दर्शन कर दादा जी का आशीर्वाद लिया।
सभी ने विश्व में अमन-चैन, एकता और भाईचारे की भावना, देश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक दादाजी धाम खंडवा के सतीश बाथम, ठाकुर शैलेंद्र सिंह सोलंकी, गोप साहब पटेल, गेंदालाल प्रजापति मौजूद रहे। भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर दादा जी का प्रसाद ग्रहण किया।