इटारसी। पुरानी इटारसी की एक महिला के साथ परिक्रमावासी बनकर आयी महिला ने ठगी कर ली। महिला आशा देवी पति अशोक कुमार ने महिला के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है। महिला के अनुसार उक्त महिला उनका मंगलसूत्र और ईयर रिंग लेकर फरार हो गई।
महिला आशा देवी के अनुसार ठग महिला ने उनसे कहा कि उसे देवी आती है। उसने घर में आसन लगवाया। महिला से चावल और कागज बुलाकर पूजा पाठ किया। महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और ईयर रिंग उतरवाकर कागज में रखवाए। कुछ देर पूजा पाठ की। उसने यह कहकर ठगी की कि उसे सोना-चांदी खरीदने का वरदान मिला है।
घर के एक स्टील डिब्बे में चावल और जेवर रख दिये। महिला से घर के अंदर से साड़ी बुलवाई 12 गठान बांधकर दी। उसने कहा पूजा स्थल या गोदरेज के ऊपर रख दो, इसे शाम को खोलना। इसमें माताजी का फूल मिलेगा, जिससे तुम्हें सोना-चांदी खरीदने बरकत मिलेगी।
ठगी करने वाली महिला जैसे ही घर से निकली महिला को शक हुआ। डिब्बा खोला तो उसके अंदर जेवर नहीं थे। करीब 50 वर्ष से अधिक आयु की ठग महिला ने डिब्बे में जेवर रखे और किसी को भी न बताने का कहा। आशा देवी ने अपनी बेटी को भी डिब्बे में रखे जेवर के बारे में नहीं बताया।
पूजा पाठ कर रही महिला के पास पीडि़ता की बेटी पहुंची तो उसे भी पास में बिठा लिया और पूजा पाठ करने लगी। पीडि़त आशा ने बताया कि महिला के चेहरे पर कुछ गुदने के निशान बने हुए हैं। ठग महिला ने घर से जाते कहा कि जब मैं घर से जाऊं तो मुझे पलट कर नहीं देखना यह चावल के दाने घर में फेंकना। घर में बरकत आएगी।
ठग महिला ने पीडि़ता से कहा कि कन्या भोज कराना है। महिला ने 10 रुपए दिए तो ठगी करने वाली महिला ने कहा कि मुझे ढाई सौ रुपए दीजिए। पीडि़त महिला ने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है। महिला ने कहा कि मैं आपको 51 रुपए दूंगी। घर के अंदर से महिला ने 100 रुपए निकाले कहा कि 50 रुपए मुझे वापस दे दो।
ठगी करने वाली महिला ने 100 रुपए अपनी पूजा पाठ की पुस्तक पर रखवाये और कहा कि मैं तुम्हें 50 रुपए वापस देती हूं, उसने बातों में उलझाकर 50 रुपए महिला को वापस किए। बातों बातों में महिला घर में पूजा पाठ करने लगी और महिला के गले से सोने मंगलसूत्र और कान से सोने कान के निकल लिए। थोड़ी देर तक पूजा-पाठ की ओर हाथ की सफाई दिखा कर जेवर लेकर चली गई।