जमानी रोड पर ट्रक के नीचे आने से महिला की मौत

इटारसी। जमानी रोड पुरानी इटारसी में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गयी। महिला ग्राम लालवानी, थाना पथरोटा निवासी बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार रामदास उईके पिता रामचरण उईके 65 वर्ष, निवासी ग्राम लालवानी, थाना पथरोटा ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी पत्नी नविया बाई 60 वर्ष, जमानी रोड पुरानी इटारसी में बीती शाम करीब साढ़े 6 बजे ट्रक के नीचे आ गयी। वे बाइक पर सवार थे। घटना में महिला की मौत हो गयी।
CATEGORIES Itarsi