दुकान के लिए भटक रही महिला, नहीं दे पा रही उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र

दुकान के लिए भटक रही महिला, नहीं दे पा रही उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र

इटारसी। पोस्ट ऑफिस रोड (post office road) पर चर्मकार लाइन की दुकान नंबर 3 पर हक जताने वाली शांताबाई का कहना है कि वे इस दुकान की इकलौती वारिस हैं और उनकी शिकायत पर नगर पालिका (Nagarpalika) ने दुकान तो खाली करा ली लेकिन उनको इसकी चाबी नहीं सौंपी जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम दिये पत्र में शांताबाई ने कहा कि यह दुकान उसके दादा उमराव की है और उसने ही नाम पर नगर पालिका के अभिलेख में दर्ज है और किराया भी उनके नाम से ही जमा किया जा रहा है। वे इकलौती वारिस हैं और उनकी सहमति से विगत 40 वर्ष से दुकान संचालित हो रही थी। किरायेदार से उनकी शिकायत पर ही नगर पालिका ने दुकान खाली कराके सील कर दी है। लेकिन अब दुकान की चाबी उनको नहीं दी जा रही है और ना ही कोई पत्राचार किया जा रहा है। उनका कहना है कि वे समस्त दस्तावेज उपलब्ध करा चुकी हैं।

इनका कहना है…
संबंधित महिला का प्रकरण हमारे संज्ञान में है। लेकिन, दुकान मालिक की उत्तराधिकारी होने का जो दावा वह कर रही है, उसका कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पा रही है। 2015 में कोर्ट से भी यह केस हार चुकी है, वहां भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये थे।
हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, CMO)

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!