तो दुनिया से सारे भेदभाव मिटा दूं : श्रीमती नलिनी मेहरा

तो दुनिया से सारे भेदभाव मिटा दूं : श्रीमती नलिनी मेहरा

पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती नलिनी मेहरा का कहना है कि यदि एक दिन के लिए उनके पास दैविक शक्तियां आ जाएं तो वे पूरी दुनिया से गरीबी और अमीरी का भेद हटा दें। सबको समान दर्जा मिले और आपस में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव बना रहे।
9 जुलाई को जन्मी कांग्रेस नेत्री श्रीमती नलिनी मेहरा शिक्षा को सबसे अधिक तबज्जो देती हैं। स्वयं डबल एमए किया है। उनका मानना है कि अशिक्षा का अंधकार दूर तभी होगा जब हममें से हरेक को शिक्षा का दीपक जलाने के लिए प्रयत्न करने होंगे। अपने घर के कर्मचारियों को और समाज में अशिक्षित महिलाओं को वे कभी चैरिटी के माध्यम से तो कभी स्वयं के खर्च पर शिक्षित करने का काम करती रहती हैं। उन्होंने अपने घर के कर्मचारियों को स्वयं लिखना और पढऩा सिखाया। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। राजनीति के माध्यम से सेवा भी की। उनका मानना है कि महिलाएं सामाजिक एकता के लिए कार्य करें, छुआछूत का समाज से खात्मा हो। सबको सिखाएं कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। काम करना है, और वही बहुत जरूरी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!