इटारसी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan) की महिला सदस्यों ने कार्डिनेटर आशीष अरोरा के नेतृत्व में रक्तदान करके महिला शक्ति का परिचय दिया। इस अवसर पर जयश्री महंत के आव्हान पर एक अन्य महिला रितिका मेघानी ने भी रक्तदान किया।
लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 का इस वर्ष ध्येय वाक्य है ‘रक्तदान महादान इसी के मद्देनजर डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन बीबीआर गांधी (District Chairperson BBR Gandhi) के आव्हान पर सुदर्शन अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी (Sudarshan President Sarvajit Singh Saini) के नेतृत्व में क्लब की चार्टर अध्यक्ष राज सैनी, पूर्व अध्यक्ष नीलम गांधी (Former President Neelam Gandhi), ज्योति जगदेव, जयश्री महंत और नंदिनी ठाकुर ने रक्तदान किया। इस अवसर महिला सदस्यों में जीत सैनी, डॉ मनीषा गुप्ता, अनिता राठौर, रेखा मालवीय एवं जेडीसी अयूब खान, धर्मवीर सैनी, चंद्रशेखर महंत, डॉ राजेश गुप्ता, रविन्द्र सोनी, अनिल दुसाने, अजीत सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित रहे। सुदर्शन अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी ने कहा कि महिलाओं ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान करके साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं और आज इस अवसर पर रक्तदान करके हमारे क्लब की महिला सदस्यों ने ये संदेश भी दिया है कि रक्तदान करने के लिए महिलाओं को भी आगे आना चाहिए। भविष्य में एक वृहद रक्तदान शिविर करने की योजना भी हम तैयार कर रहे हैं।