इटारसी। विगत तीन वर्ष से बंद रोड निर्माण का काम बंद होने से हो रही परेशानी के विरोध में आज बुधवार को ग्राम जुझारपुर और देहरी के सैंकड़ों महिला एवं पुरुषों ने जुझारपुर की रेलवे क्रासिंग के पास रोड पर बैठकर धरना दिया। अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), इटारसी टीआई रामस्नेह चौहान (Itarsi ti Ramsneh Chauhan), पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा (Pathrota Police Station Incharge Pragya Sharma) की समझाईश से भी ये आंदोलनकारी नहीं माने और विभागीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे तो आखिरकार लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सिवनी मालवा से आये और उनके आश्वासन पर दोपहर करीब 1:30 बजे धरना समाप्त हुआ है।
आज सुबह से महिलाओं ने ढोल और मजीरों के साथ हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते, रोड नहीं तो वोट नहीं जैसे नारों के साथ भजन किये। इन ग्रामीणों की मांग थी कि जुझारपुर से पुरानी इटारसी तक रोड की हालत अत्यंत खराब और चिंताजनक है, इसे जल्द बनायी जाए। ग्रामीण आज के धरने की सूचना 9 मार्च को ही प्रशासन को दे चुके थे। बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से एक इंच प्रयास आगे नहीं बढ़ाये गये। मजबूरन आज यह धरने पर ग्रामीण बैठे।
ग्रामीणों का कहना है कि विगत तीन वर्ष से ठेकेदार ने डामर उखाड़कर रोड को ऐसा ही छोड़ दिया है। गांव के बच्चे, बूढ़ी, महिला-पुरुषों को काफी परेशानी हो रही है। वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है, आये दिन एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही हैं। रोड किनारे के मकानों में भोजन और पानी में धूल-मिट्टी मिलती रहती है और लोग बीमार भी हो रहे हैं। आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी हो रही है। रोड कब बनेगी, इसका कोई कहीं से समाधानकारक जवाब भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने 9 मार्च को ही चेतावनी दे दी थी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया तो 17 मार्च को ठेकेदार के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर चक्काजाम करेंगे। लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाये तो उनको आज धरना देना पड़ा।
ग्रामीणों द्वारा किये चक्काजाम के कारण रोड पर आने-जाने वालों को परेशानी हुई। इस दौरान एक स्कूल बस ने रास्ता बदला तो ग्रामीण अंचलों के स्कूलों से शिक्षिकाओं को लेकर आ रही बस से शिक्षिकाएं उतरीं और पैदल ही अपने घर की ओर निकलीं। दोपहर 1 बजे लोक निर्माण विभाग सिवनी मालवा के प्रभारी एसडीओ आरके रघुवंशी ने आकर बताया कि ठेकेदार को पैसा नहीं मिला है। बजट आने पर अप्रैल माह में उसे पैसा दिया जाएगा तभी काम प्रारंभ हो सकेगा। इससे पहले जहां रोड खराब है, वहां मुरम डालकर फिलहाल स्थिति में सुधार करेंगे।