मारवाड़ी समाज की महिलाएं धूमधाम से मना रही गणगौर उत्सव

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

सिवनी मालवा। मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मारवाड़ी समाज की नीरू राठी ने बताया प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा ईसरजी गौर को सजाकर पाती खेली जा रही है। ईसरजी गौर के झाले वाले लिए जाते हैं, मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा शीतला सप्तमी से पाती खेलना शुरू हो जाती है।

प्रतिदिन मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कलश सजाकर ले जाते हैं, वहां झाले वाले लेकर पाती खेली जाती है। प्रतिदिन महिलाओं द्वारा किसी न किसी की तरफ से पार्टी दी जाती है जिसमें स्वल्पाहार आइसक्रीम, फ्रूटी, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीज बांटी जाती है। मारवाड़ी समाज की महिलाओं में माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज, खंडेलवाल समाज, जैन समाज सहित सकल मारवाड़ी समाज की महिलाएं उपस्थित थीं। गणगौर उत्सव 16 दिवसीय मनाया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!