मोहारी ग्राम में समूह की महिलाओं ने गाये मतदाता जागरूकता के गीत

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। ग्राम पंचायत मोहारी में मतदाताओं को 26 अप्रैल को लोक सभा निर्वाचन में मतदान करने के लिये मोहारी ग्राम में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आंगनवाड़ी में मतदाता जागरूकता के गीत मां नर्मदा स्व सहायता समूह की सदस्य एवं गांव की अन्य महिलाओं ने गाये। ग्राम पंचायत सचिव कुसुमलता चौरे ने बताया कि ग्राम मोहारी में मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिये हमारी और से प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा पंचायत स्कूल आंगनवाड़ी में आने वाले सभी ग्रामीणों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जाता है।

इस कार्य में ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ समस्त शासकीय अमला लगा हुआ है। समूह की महिलाओं के द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज आंगनवाड़ी केन्?द्र पर मतदाता जागरूकता गीत गाये गये। सभी महिलाओं ने मतदान करने हेतु शपथ ली एवं मतदान करने के लिये सेल्फी लेकर संकल्प लिया।

आंगनवाडी केन्द्र में चलाये गये इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर सरोज कमलपुरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमरा यादव, सचिव कुसुमलता चौरे, ग्राम रोजगार सहायक संजीव यादव, मां नर्मदा स्व सहायता समूह की सदस्य गायत्री बरखने, पूजा ठाकुर, नीलू, सीता, माया, रामवती, छाया, पुष्पा, पार्वती एवं यशोदा सहित अन्य ग्रामीण महिलायें सम्मिलित हुईं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!